Neel |
बातों - बातों में घर तक आ जाती है
बातों - बातों में दुनिया बन जाती है
बातों - बातों में निकले हैं शे'र कई
बातों - बातों में गज़ले बन जाती हैं
बातों - बातों से दुश्मन बढ़ते जाते
बातों - बातों में संधि हो जाती है
बातों - बातों में बहनों से प्यार हुआ
बातों - बातों में मुझको पा जाती हैं
बातों - बातों में वर्षा की बात चली
बातों - बातों में बारिश हो जाती है
बातों - बातों में माँ नें थप्पड़ मारा
बातों - बातों में ही खुद रो जाती है
बातों - बातों में सपनों नें रुख़ बदला
बातों - बातों में किस्मत बन जाती है
बातों - बातों में मेरी जाने - जाना
बातों - बातों में मुझको बहलाती है
बातों - बातों में जीवन कट जाता है
बातों - बातों में यादें रह जाती हैं