Shraddha |
शुभ जन्मदिन तुम्हारा, है जन्मदिन तुम्हारा
ऐसे प्रगति का परचम लहराओ प्यारा - प्यारा
शुभ जन्मदिन तुम्हारा, ये जन्मदिन तुम्हारा
डरना नही किसी से , न भयभीत कभी हो
जिस राह पे बढे़ तू बस जीत तेरी हो
कठिनाइयों मेंं बढ़ना है कर्मदिन तुम्हारा
शुभ जन्मदिन तुम्हारा, ये जन्मदिन तुम्हारा
शुभ जन्मदिन तुम्हारा, है जन्मदिन तुम्हारा
तुम जो भी हो जैसे भी हो मुझको भले लगे
सब नेक आदमी हों जो भी तुम्हें मिलें
इन्सानियत को पढ़ना है मर्मदिन तुम्हारा
शुभ जन्मदिन तुम्हारा, ये जन्मदिन तुम्हारा
शुभ जन्मदिन तुम्हारा, है जन्मदिन तुम्हारा
खुशियाँ बटोर लो सब , उल्लास मनाओ
आशीष लो बड़ो से छोटों को सिखाओ
करना भजन जरा सा है धर्मदिन तुम्हारा
शुभ जन्मदिन तुम्हारा, ये जन्मदिन तुम्हारा
शुभ जन्मदिन तुम्हारा, है जन्मदिन तुम्हारा
ऐसे प्रगति का परचम लहराओ प्यारा - प्यारा
शुभ जन्मदिन तुम्हारा, ये जन्मदिन तुम्हारा