01/01/2017

गुब्बारे वाली बच्चियाँ

गुब्बारे वाली बच्चियाँ,
रोज़ दीखती हैं।
दिन - रात
विश्वविद्यालय के बाहर
लंका चौराहे पर ,
अपने भविष्य का निर्माण करती हुई ।

रोज़ दीखते हैं
उनके पवित्र हाँथों में गुब्बारे,
जो शायद अपना अस्तित्व स्थापित कर चुके हैं
उनके पवित्र हाँथों में ।
जिनमें अभी भी कई सम्भावनाएँ बची हुई हैं ।

रोज़ दीखते हैं बच्चे कचरा
बीनने वाले,
हर रोज़ हाँथ - फैलाते हुए बच्चे
दीख जाते हैं सड़कों पर
दीखते हैं होटल ,रेस्ट्राँ में
काम करते हुए बच्चे
उसी विश्वविद्यालय के बाहर जहाँ
लगभग 50 हजार
विद्यार्थियों का भविष्य रचा जा रहा है
रचे जा रहे हैं ,
डाक्टर ,मास्टर ,इंजीनियर
रचे जा रहे हैं ,
गायक ,वादक ,नर्तक
रचे जा रहे हैं कवि ,रचे जा रहे हैं
आलोचक,
रची जा रही हैं ढेरो सारी कलाएँ
संस्कृति और सभ्यताएँ
रची जा रही है पूरी की पूरी एक पीढ़ी भावी भविष्य की ।

उन हाँथों को अभी भी ,
पकड़ाया जा सकता है
काॅपी कलम और पुस्तकें ,
पकड़ाई जा सकती है एक राह
जो उनकी सुनहली मन्जिल तक जाए ।

बचे हुए हैं दिन ,महीने ,साल
बची है उनकी पूरी जिन्दगी
बचे होंगे सपने
जो वो हर रोज़ देखती होंगी ,
किसी बच्चे को बैग टाँगे देख
बचा होगा एक सुनहला भविष्य
जिसका निर्माण होना अभी बाकी है
अभी बाकी है रात की काली स्याह चादर का हटना ,
एक सुनहली सुबह के लिए ।

मालवीय जी ,
हर दिन - हर रात ,
रक्त होते होंगे लज्जा से
इन बच्चियों के हाँथों में गुब्बारे देखकर ।
शर्मिन्दगी से हर रोज़ अपना चेहरा
छुपाते होंगे ,
इन बच्चों के सामने ।।


*Girls with Balloons*

Girls selling Balloons
are seen everyday
Day and night
In front of University
on Lanka square
shaping their future.

Everyday balloons can be seen
in girls sacred hands;
which perhaps have established
their existance
in those sacred hands,
in which lots of possibilities still there.

Everyday children are seen
picking rags,
children on roads can be seen
extending their palms for begging
chlid workers are seen
in hotels, restaurants;
outside same university
where future of about 50 thousands students is being shaped,
Doctors, Professors, Engineers are being created
Singers, Players, Dancers are being created,
Being created there are poets, critics, lot of arts,
culture and civilizations,
A whole new generation of future is being created there.

worksheets, pen and books
can be given to those hands
and a path could be shown to them
which can lead them to bright future.

Days, months, years are still remaining
remaining is their whole life,
perhaps remaining would be their dreams,
which they would be having on seeing any child carrying school bag,
left would be a bright future
which is yet to be shaped.
It is yet left for dark black sheet of night to be uncovered for a golden bright morning.

Malviya ji,
would be of red faced, embarrassed
to see balloons in the hands of those girls
He would be hiding his face in shame
in front of these children.

Written By Neelendra Shukla " Neel "
Translated By Priyesh Shukla

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ इन बच्चों के साथ आप सभी को ।।


रामराज कै रहा तिरस्कृत रावणराज भले है!

देसभक्त कै चोला पहिने विसधर नाग पले है रामराज कै रहा तिरस्कृत रावणराज भले है ।। मोदी - मोदी करें जनमभर कुछू नहीं कै पाइन बाति - बाति...