|
Daughter $ Son |
आज अनन्त चतुर्दशी और शिक्षक दिवस के अवसर पर बड़े भइया और भाभी को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई अतः समूचे घर में उल्लास का माहौल छाया हुआ है मुझे पूरा विश्वास है कि आज मेरे पिताजी की मूछें पहले से थोड़ी टाइट और छाती पहले से कुछ और चौड़ी होगी, भइया मन ही मन खुशी से झूम रहे होंगे कि जैसे झूमती हैं लहलहाती हरी फसलें खेतों में, भाभी जी आज अपार कष्ट के बाद एक अलौकिक सुख का अनुभव कर रही होंगी बाबा आजी ,दादा दादी, चाचा चाची और सभी भाइयों भाभियों सहित बहनों में एक खुशी की लहर दौड़ रही होगी मैं बाहर (केरल) हूँ पर मुझे मालूम इस समय मेरे घर का माहौल कैसा होगा -
(मैं यहाँ बाहर हूँ पर मुझको पता है सब यहाँ
किस कदर छाया हुआ होगा मेरे घर कारवाँ )
नीलेन्द्र शुक्ल " नील "
कहीं पे फूल खिल गया शायद
कहीं गुलशन महक उठा शायद
मेरे पापा ख़ुशी से झूम उठे ,
कहीं चिराग जल गया शायद
जिसे थे खोजते हम रात के अंधेरों में
आज घर चाँद आ गया शायद
कई दिन बीत गए इन्तज़ार में जिसके
वही मेहमान आ गया शायद ।।
मेरे पापा = बच्चे के बाबा जी ( दादा जी )