Clicked By Me .... |
चलो तुमको उड़ाता हूँ सलोने आसमाँ पे मैं
तुम्हारे साथ हूँ हरदम ऐ हमदम! इस जहाँ में मैंमुझे तुम यूँ भुलाकर तो नही जी पाओगे
जहाँ तेरी नज़र जाएँगी आऊँगा वहाँ पे मैं
तुम्हारी सादगी पर है निछावर ज़िन्दगी मेरी
मुझे अपना बनाओ तुम महक जाऊँ फिज़ा में मैं
मेरा घर - द्वार कुछ न है , तुम्हारा प्यार है सबकुछ
लिपट कर आ मिलो हमसे कहो आऊँ कहाँ पे मैं
नही जाना बताये बिन मुझे तनहा यहाँ करके
मुझे भी साथ ही रखना जहाँ तुम हो वहाँ पे मैं
करूँगा क्या ज़माने में अकेले दूर मैं तुमसे
कि घुट - घुटकर मरूँगा,और क्या होगा,यहाँ पे मैं
मैं अपने ज़िन्दगी की डोर तेरे हाँथ में रखकर
मिटूँगा इस कदर यारा न आऊँगा यहाँ पे मैं