BHU - Ruiya ( Sanskrit Blok ) |
वो कहता है उसको जहाँ झुकाना है
मैं कहता हूँ मुझे दिलों तक जाना है
सबका अपना - अपना यहाँ सफ़र यारों
सबको अपनी - अपनी मंज़िल जाना
मैं लिखता हूँ शब के साये में बैठा
उनको अब्भी भी महफ़िल तक जाना है
बच्चों को खुश रखते हैं पापा मेरे
ज्ञानी हैं, फिर भी ज़ाहिल तक जाना है
मैंनें भी कुछ सोच रखा है जीवन में
इस साहिल से उस साहिल तक जाना है