17/03/2019

नील किसको मना रहे हो तुम

Neel
आज रूठे से लग रहे हो तुम 
बात दिल की न कर रहे हो तुम 

मात देने की बात करते हो 
शर्त किससे लगा रहे हो तुम 

याद आती है तेरी सुबह से 
आज इतना सता रहे हो तुम 

टूट जाएगा दिल मेरा सुन लो 
प्यार झूठा जता रहे हो तुम 

जानता हूँ मैं, ये जहाँ क्या है 
इत्तला क्या सुना रहे हो तुम

डूबते हो महज़ तसव्वुर में
जिन्दगी यूँ बिता रहे हो तुम

आदमी है, ज़रा सा पागल है
दिल्लगी यूँ निभा रहे हो तुम

बात करते हो मार देने की
और उसके खुदा रहे हो तुम

मुफ्त में है नहीं जहर यारों
कौन से देश आ रहे हो तुम

एक ही है दिया मेरे घर में
और उसको बुझा रहे हो तुम

बोल तो, कौन किसकी सुनता है
नील किसको मना रहे हो तुम







जहाँ - सारी दुनिया

रामराज कै रहा तिरस्कृत रावणराज भले है!

देसभक्त कै चोला पहिने विसधर नाग पले है रामराज कै रहा तिरस्कृत रावणराज भले है ।। मोदी - मोदी करें जनमभर कुछू नहीं कै पाइन बाति - बाति...