Neel |
किताबों से बढ़ा अभिमान तेरा
स्वयं की आत्मा को जान ले तू
यही सबसे बड़ा है ज्ञान तेरा
हकीकत की जमीं पर देख आके
सफल हो जाएगा अभियान तेरा
लड़ाई धर्म है तो छोड़ता हूँ
बहुत खतरे भरा परिणाम तेरा
गले मिलते रहो इक दूसरे से
मुबारक हो तुझे रमजान तेरा
निकलता ही नही है देखने को
बहुत ही क्रूर है भगवान तेरा