तुम आँखों से यूँ देखो मैं दिल से देखता हूँ -2
तेरी यादों की बारिश में तेरे संऽऽऽग भीऽगता हूँऽऽ
यूँ आँखों से तुम देखो मैं दिल से देखता हूँ ( For boy )
तुम आँखों से यूँ देखो मैं दिल देखती हूँ -2
तेरे ख़्वाबों की मंज़िल तेरे संग देखती हूँ
यूँ आँखों से तुम देखो मैं दिल से देखती हूँ ( for girl )
अँगड़ाई लेती लहरें शाहिल से टकराती हैं
इतना तुझको मैं चाहूँ हर पल तू याद आती है
कितना गहरा है सागर कितना ऊपर है अम्बर
जो तू संग - संग चल दे तो, मैं मिल देखता हूँऽऽऽ ( for boy )
तुम आँखों से यूँ देखो मैं दिल से देखता हूँ -2
तू हवा के झोंके जैसा मेरे दिल का चैन चुराए
तू आये ऐसे दिल में मुझको पागल कर जाए
दीदार तेरा करना है तुझ संग जीना मरना है
तू पास जरा आए तो, मैं मिल के देखती हूँऽऽऽ ( for girl )
तुम आँखों से यूँ देखो मैं से दिल देखती हूँ -2
तेरी यादों की बारिश में तेरे संऽऽऽग भीऽगता हूँऽऽ ( For boy )
तेरे ख़्वाबों की मंज़िल तेरे संग देखती हूँऽऽ ( for girl )
यूँ आँखों से तुम देखो मैं दिल से देखता हूँ ( For boy )
यूँ आँखों से तुम देखो मैं दिल से देखती हूँ ( for girl )
यूँ आँखों से तुम देखो मैं दिल से देखती हूँ ( Both )