30/03/2019

मेरी बच्चियों मुझे माफ़ करना

Love You My Daughter













मेरी बच्चियों मुझे माफ़ करना
मैं शादी नहीं करने वाला, इसलिए कि कहीं
मेरी पत्नी की गोद में किलकारी मारती हुई तुम न आ जाओ

मैं खुद सहम सा गया हूँ इस समाज से,
मुझे रातों को नींद नहीं आ रही है आजकल
मैं इस समाज का एक आम आदमी हूँ
आम का मतलब झुनझुना है इस कानून में जिसे कोई भी बजा जाये

मेरे सर की नसें कभी - कभी ऐसे दुखती हैं
जैसे आसमान में बिजलियाँ फट रही हों
जैसे बुखार चला गया हो 105 % के पार
जैसे मस्तिष्क के भीतर लगा दी हो किसी ने आग

तुम्हें नहीं मालूम शायद इस धरती पर
कितने दोगले लोग बसते हैं
कितनों के चेहरों पर अभी भी नकाब लगा है
कितने तो इतने शरीफ़ मालूम पड़ते हैं जैसे बुराइयों से कोई वास्ता ही नहीं उनका

तुम्हें ये भी नहीं मालूम शायद
यहाँ विचारों में पलती है गन्दी - राजनीति
जो तुम्हारा कहीं भी और कभी भी सौदा करा सकती है, एक वेश्या की भाँति

तुम्हें ये जानना चाहिए कि तुम धरती पे पाँव रखते ही
लोगों के आँखों की किरकिरी बन जाओगी
कभी हिन्दू तो कभी मुस्लिम दंगो के लिए तुम्हारा इस्तेमाल होगा
तुम्हारे साथ होगा बलात्कार और फ़ेंक दिया जाएगा तुम्हें मारकर कहीं नदी, तालाब या झाड़ियों में

मुझे तुमसे कोई ईर्ष्या या द्वेष नहीं है
महज़ लोगों के मन का विकार हट जाये
मैं तुम जैसी हज़ार बेटियाँ बहनें चाहूँगा जिन्हें खुले आसमाँ के नीचे ऐसे उड़ाउँ
जैसे चिड़िया आसमान पर

मेरी बच्चियों मुझे माफ़ करना
मैं शादी नहीं करने वाला, इसलिए कि कहीं
मेरी पत्नी की गोद में किलकारी मारती हुई तुम न आ जाओ


रामराज कै रहा तिरस्कृत रावणराज भले है!

देसभक्त कै चोला पहिने विसधर नाग पले है रामराज कै रहा तिरस्कृत रावणराज भले है ।। मोदी - मोदी करें जनमभर कुछू नहीं कै पाइन बाति - बाति...