Neel |
झूठी - मूठी इस दुनिया का
ताना - बाना लगा रहा
शानों - शौकत में खोए थे
महज़ दिखाना लगा रहा
मक्कारी बेमानी चार सौ बीसी
सबकी दिखती है
कुछ कह के देखो इनको
बत्तीसी सबकी दिखती है
खींच - तान के इधर - उधर से
महज़ कमाना लगा रहा
लड़की - लड़कों की बातें
दिन भर बतियाया करते हैं
मैडम के छत आते ही
सर भी छत आया करते हैं
इधर - उधर की बातों में
बस समय बिताना लगा रहा
बेवकूफ है इंकलाब का नारा
लेकर क्या होगा
क्या गीता , क्या भारत
चाँद - सितारा लेकर क्या ह
तू पीछे रह गया " नील "
ये गज़ब जमाना लगा रहा