वो हँसती है मेरा दिल बहलाती है
दिल की सारी बातें मुझे बताती है
उससे बातें कर के मेरा दिन गुज़रे
उसके फोटो संग रातें कट जाती हैं
ज़िक्र हमारा करती बातों - बातों में
बातों - बातों में परिचय दे जाती है
Fb, Whats app, Insta ,Twitter सब पे है
सबसे मुझको इश्क बहुत समझाती है
दिल की बातें वो भी कहना चाहे पर
ना जाने क्यों कहने में शर्माती है
दिन, तारीख़ महीना सबकुछ याद उसे
इक मुद्दत से मुझको पढ़ती जाती है
छोटी - छोटी बातों पर लड़ती रहती
वो मेरी जीवन - साथी बन जाती है
छोटी - छोटी बातों पर लड़ती रहती
वो मेरी जीवन - साथी बन जाती है
जब भी उसको लिखने बैठा सिद्दत से
कविता, नज़्मों, गज़लों सी बन जाती है
No comments:
Post a Comment