Akash & Neel |
उड़ जाने दे उड़ जाने दे
आकाश में, उड़ जाने दे
जुड़ जाने दे जुड़ जाने
मुझको हवा संग जुड़ जाने दे
कुछ स्वप्न हैं कुछ ख्वाब हैं
हर पल यहाँ इक आप हैं
इस राह में बेचैन हूँ
उस राह में मुड़ जाने दे ....
उड़ जाने दे उड़ जाने दे
आकाश में , उड़ जाने दे
कर दे मुझे आजाद तू
न कर मुझे बर्बाद तू
वो मञ्जिलें हैं , मञ्जिलें
मुझको उधर बढ़ जाने दे
उड़ जाने दे उड़ जाने दे
आकाश में, उड़ जाने दे
है लक्ष्य बस मेरा यही
तू साथ दे सब है सही
लम्बा सफर ऊँची डगर
हर हाल में चढ़ जाने दे
उड़ जाने दे उड़ जाने दे
आकाश में उड़ जाने दे
जुड़ जाने दे जुड़ जाने दे
मुझको हवा संग जुड़ जाने दे
No comments:
Post a Comment