Neel - Teri Parchhaiyan Jo Humsafar Hain. |
आज लो मन बना लिया हूँ मैं
आज चिलमन हटा लिया हूँ मैं
होंठ पे रंग लगा के, रंगों से
और भी रंग बना लिया हूँ मैं
आज क़ातिल अदाएँ देखूँगा
आज दर्पण लगा लिया हूँ मैं
इश्क आबाद करेगा मुझको
सोंचकर संग बना लिया हूँ मैं
एक पूरी ग़ज़ल समूची तुम
तुम्हें जीवन बना लिया हूँ मैं
No comments:
Post a Comment