Neel, Kavya Moti, Harsh Bhai |
बंजारों सा बढ़ता हूँ मैं
अंगारों पे चलता हूँ मैं
किन लोगों से डरना यारों
सरकारों से लड़ता हूँ मैं
टकराता हूँ चट्टानों से
कब डरता हूँ परिणामों से
जो भी होगा सब निश्चित है
जो डरता है वो ही चित है
सब सोंच - सोंच रुक जाते हैं
आगे भविष्य गढ़ता हूँ मैं
दीवानों सा पागलपन है
सपनों में ही रहता मन है
पथरीली राहों पर दौड़ू
सबका सब मैं अपना कर लूँ
देखे मैंने उल्लास बहुत
देखे मैंने मधुमास बहुत
अब खुद को भी मैं देख सकूँ
इसलिए शिखर चढ़ता हूँ मैं
डरना कैसा गद्दारों से
क्या प्यार करूँ दीवारों से
मन में जिसका भी कलरव है
जीवन में सबकुछ संभव है
खुद को जिसमें खुश पाओगे
जैसा सोंचे बन जाओगे
दूजों को पढ़ता नहीं कभी
अक्सर खुद को पढ़ता हूँ मैं
बंजारों सा बढ़ता हूँ मैं
अंगारों पे चलता हूँ मैं
किन लोगों से डरना यारों
सरकारों से लड़ता हूँ मैं
No comments:
Post a Comment