Corporate Walk With Laden |
अच्छाइयों के रास्ते बढ़ते रहें हुज़ूर
जीवन के रंगमंच पे कुछ तो करें हुजूर
इन जंग की बातों से सुलह कर लिया जाये
ऐसा करो न तुम मरो,न हम मरें हुजूर
ईश्वर ने बहुत सोच के इंसान बनाया
इंसानियत को समझें खुशियाँ भरें हुज़ूर
दूजों को कोसना क्या हम ख़ुद को बदल लें
ये काम यहीं करके, आगे बढ़ें हुज़ूर
वो आग फूँकते हैं भीतर जो तुम्हारे
खुल्ला जवाब दे दो हम क्यूँ लड़ें हुज़ूर
माना कि सबसे बच के लूटे हो ज़माना
अल्लाह देखता है उससे डरें हुज़ूर
No comments:
Post a Comment