Neel |
तेरी साँसों से हवा चलती है
चाँद चेहरे से बना है तेरे
मेरी आँखों में अगर देखे तू
देख लेगी सभी सपने मेरे
इतना चाहूँ तुझे कहूँ कैसे
तेरे दीदार बिन रहूँ कैसे
किसी उड़ते हुए पंक्षी की तरह
उड़ते रहते विचार हैं तेरे
दूर भी है बहुत तू पास भी है
गुज़रे लम्हों के वो एहसास भी हैं
दूरियों को समेट लेता हूँ
देख कितने करीब है मेरे
No comments:
Post a Comment