ये जमीं और आसमाँ कर एक तू
यूँ न हिम्मत हार लड़कर देख तू
तोड़ दे चट्टान भी आये अगर
इस समर में एक भाला फेंक तू
वो तेरे पैरों तले आ जाएँगें
इक कदम आगे निकल कर देख तू
जीत लोगे सब तुम्हारा है ज़रा
ज़िन्दगी से डर हटाकर देख तू
क्या रखा है उस बड़े प्रासाद में
आत्मा में झाँक यारा देख तू
सब गिले शिक़वे यहाँ मिट जाएँगें
इस जहाँ में प्यार भर कर देख तू
ये जमीं और आसमाँ कर एक तू
यूँ न हिम्मत हार लड़कर देख तू
तोड़ दे चट्टान भी आये अगर
इस समर में एक भाला फेंक तू
यूँ न हिम्मत हार लड़कर देख तू
तोड़ दे चट्टान भी आये अगर
इस समर में एक भाला फेंक तू
वो तेरे पैरों तले आ जाएँगें
इक कदम आगे निकल कर देख तू
जीत लोगे सब तुम्हारा है ज़रा
ज़िन्दगी से डर हटाकर देख तू
क्या रखा है उस बड़े प्रासाद में
आत्मा में झाँक यारा देख तू
सब गिले शिक़वे यहाँ मिट जाएँगें
इस जहाँ में प्यार भर कर देख तू
खुद - ब - खुद किस्मत बदल जाएगी बस
खुद के सपनों में ही खुद को देख तू
यूँ न हिम्मत हार लड़कर देख तू
तोड़ दे चट्टान भी आये अगर
इस समर में एक भाला फेंक तू
4 comments:
बहुत बहुतखूब है भाई साहब!!
ये तो किसी की ज़िन्दगी भी बदल देगी!!
जय श्री कृष्ण
Insan to kya pathar me v Utsah bharne wala
Patthar Me v Utsah ka samachar krne wali panktiyan
Mast
Post a Comment