चलो आज गंगा चलते हैं
वहीं पाप अपने मलते हैं
साबुन ले लो सैम्पू ले लो
कूद - कूद कचरा करते हैं
चलो वहाँ कुछ खेल भी लेना
पॉलीथिन में तेल भी लेना
मूतो और हगो भी इसमें
बालों वाला जैल भी लेना
चलो वहाँ कन्याएँ होंगी
नई नई बालाएँ होंगी
चड्डी देखो बॉडी देखो
उसके होंठ गुलाबी देखो
और नहीं कुछ देख सके तो
बाजू वाली भाभी देखो
ये पकते गंगा में ज्ञान
शौचालय को फोड़ दिए हैं
डस्टविन को तोड़ दिए हैं
चलो कहीं पे घूम के आयें
तम्बाकू मल झूम के खायें
पिच्च - पिच्च हैं थूंके उसमें
ट्रेन में खुलकर शोर मचाएँ
ओये मूँगफली दे देना
चटनी ज़रा बढ़ा के देना
फोड़ - फोड़ के खाएँ कैसे
छिलका वहीं बहायें कैसे
बिना टिकट के सफर किये हैं
भाषण में दोपहर किये हैं
नेता मंत्री चोर हैं साले
किसी शहर के गंदे नाले
पूरी संसद आज उतरती
ऐसे लोगों में आ रूकती
ऐसे भी हैं लोग महान
कभी पक्ष में नहीं रहेंगे
तनिक कष्ट भी नहीं सहेंगे
जितना चाहे कार्य करो तुम
एक कार्य भी नहीं कहेंगे
बस दोषों को गिनना इनको
नहीं कभी कुछ करना इनको
No comments:
Post a Comment