26/02/2019

ये समुद्र की लहरें यारों ये समुद्र की लहरें

Chennai - Trip

ये समुद्र की लहरें यारों ये समुद्र की लहरें 
मिलती हैं मुझसे आकर मैं चाहूँ मुझमें ठहरें 

मैं क्या हूँ, मुझमें क्या है सबकुछ वो मुझे बताती 
जब भी लहरों को सुनता हूँ अपना मुझे बनाती 
मुझको मुझे मिलाती हैं वो मुझमें आकर तैरें 

ये समुद्र की लहरें यारों ये समुद्र की लहरें 

सारा जग है शोर मचाता मेरे अगल - बगल में 
पर वो नहीं सुनाई देता है मुझको उस पल में 
आवाजें आती हैं मुझ तक दिखे न इक भी चेहरे 

ये समुद्र की लहरें यारों ये समुद्र की लहरें 

लहरों पर लहरों को देखा साँझ हुआ मन गदगद 
तिस पर सूरज की किरणें दिखती हैं सुन्दर - अद्भुद 
डूब रहा था मैं खुद में वो मिलीं डुबा दी गहरे 

ये समुद्र की लहरें यारों ये समुद्र की लहरें 
मिलती हैं मुझसे आकर मैं चाहूँ मुझमें ठहरें 




No comments:

रामराज कै रहा तिरस्कृत रावणराज भले है!

देसभक्त कै चोला पहिने विसधर नाग पले है रामराज कै रहा तिरस्कृत रावणराज भले है ।। मोदी - मोदी करें जनमभर कुछू नहीं कै पाइन बाति - बाति...