Neel |
वो घर बनाने जा रहे हैं आसमान में
गैरों से कभी हमको मुहब्बत नही हुई
अपना कोई नही था मेरा इस जहान में
कैसे भला पूरी हों मनोकामनाएँँ आज
सेल्फी सहित हैं लोग अब पूजा - अज़ान में
लोगों में जिसे खोजता रहा मैं आज तक
वो सच सही दिखा मुझे जाकर श्मशान में
डर - डर के जिए जा रही हैं नारियाँँ यहाँ
हिजड़े जनम लिए हैं हिन्दोस्तान में
No comments:
Post a Comment