25/01/2018

कुछ - कुछ उड़ने लगा सा हूँ


नीलेन्द्र शुक्ल " नील "

कुछ - कुछ उड़ने लगा सा हूँ
कुछ - कुछ बढ़ने लगा सा हूँ
जब से आए हो जीवन में ,
कुछ - कुछ जुड़ने लगा सा हूँ ।

कुछ -  कुछ  उड़ने लगा सा हूँ ।।

बातें तेरी जुबाँ पे हैं
सपने तेरे सुबह से हैं
यूँ ही देखा करो मुझको
आँखें पढ़ने लगा सा हूँ ।

कुछ - कुछ उड़ने लगा सा हूँ ।।

अल्ला,ईश्वर खुदा सब हैं
जो तू है तो जहाँ सच है
अब तक जाना नही था जो
अब प्यार करने लगा सा हूँ ।

कुछ - कुछ उड़ने लगा सा हूँ ।।

दूरी यूँ हो गई है जो
खो न दूँ कहीं मैं तुमको
आ जाओ एक होते हैं
कुछ - कुछ डरने लगा सा हूँ ।

कुछ - कुछ उड़ने लगा सा हूँ ।।

यादें दिन - रात आती हैं
अक्सर मुझको सताती हैं
क्या जादू कर गई हो तुम
तुमपे मरने लगा सा हूँ ।।

कुछ - कुछ उड़ने लगा सा हूँ ।।




1 comment:

Anonymous said...

Wah sir kya khoob likha hai.
Atiuttam rachna h.....

रामराज कै रहा तिरस्कृत रावणराज भले है!

देसभक्त कै चोला पहिने विसधर नाग पले है रामराज कै रहा तिरस्कृत रावणराज भले है ।। मोदी - मोदी करें जनमभर कुछू नहीं कै पाइन बाति - बाति...